20.8 C
New York
Friday, May 3, 2024
Star Media News
Breaking News
News

वलसाड के मोरारजी देसाई ओडिटोरीयम में ई-गृहप्रवेश व चाबी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

अंबाजी से प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदी ने आवासों का ई-लोकार्पण किया। वलसाड में 174 लाभार्थियों का हुआ गृहप्रवेश।
395 आवासों का निर्माण पूर्ण होने पर सरकारश्री द्वारा 13.82 करोड़ की सहायता राशि का भुगतान किया गया।
वलसाड। प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदी जी 30 सितंबर को बनासकांठा के अंबाजी से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) कार्यक्रम के तहत सभी लाभार्थियों के आवास की ई-लोकार्पण और ई-गृहप्रवेश का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के दौरान वलसाड के शहरी विस्तार में 174 लाभार्थियों को ई-गृहप्रवेश व मुख्य 20 लाभार्थियों को चाबी वितरण कार्यक्रम वलसाड के मोरारजी देसाई ओडिटोरीयम में वलसाड नगरपालिका प्रमुख किन्नरीबेन पटेल, पालिका चीफ आफीसर संजय सोनी व अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया।जिसके अनुसार वलसाड शहरी क्षेत्र में कुल 758 आवास अफोर्डेबल हाउसिंग मिशन, गांधीनगर द्वारा स्वीकृत किये गये हैं। सरकार द्वारा जिन लाभार्थियों ने अपने आवास का निर्माण कार्य पूर्ण किया उन्हें 3.50 लाख रुपये की सहायता राशि का भुगतान किया गया। इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऑफ वलसाड द्वारा प्रतिकृति चाबियां, तुलसी के पौधे और होम किट दिए गए ताकि वे अपने घर में प्रवेश कर सकें। गृह प्रवेश कार्यक्रम में मौजूद लाभार्थियों और अधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदी के गृह प्रवेश और अंबाजी के लाभार्थियों के साथ बातचीत को देखा।
शहरी क्षेत्रों को स्लम मुक्त बनाने और शहरी क्षेत्रों में नागरिकों को आंतरिक बुनियादी ढांचे के साथ किफायती आवास प्रदान करने के अच्छे इरादे से सरकार द्वारा मुख्यमंत्री गृह योजना और प्रधान मंत्री आवास योजना लागू की गई है। प्रधानमंत्री आवास योजना के बीएलसी (लाभार्थियों के नेतृत्व वाले व्यक्तिगत निर्माण) घटक के तहत भूमि के मालिक लाभार्थियों द्वारा व्यक्तिगत आवास के लिए नए निर्माण या मौजूदा निर्माण में वृद्धि के लिए सहायता प्रदान करने के लिए एक योजना लागू की गई है। जिसमें केंद्र और राज्य सरकारों का संयुक्त योगदान है।

Related posts

भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने आदित्य ठाकरे के गढ़ में किया शंखनाद। 

cradmin

गीता जयंती के अवसर पर सांसद गोपाल शेट्टी ने तरूण मित्र के वरिष्ठ पत्रकार अमित मिश्रा को किया सम्मानित

starmedia news

भारत विकास परिषद द्वारा किया गया सामूहिक देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन

starmedia news

Leave a Comment