9.4 C
New York
Sunday, May 5, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsगुजरात

वापी के अंबामाता मंदिर में नवरात्रि का किया गया है भव्य आयोजन। 

 

वापी के अंबामाता मंदिर में नवरात्रि का किया गया है भव्य आयोजन।

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,

वापी। वापी के कोपराली रोड स्थित अंबा मंदिर जिसे वापी की माता के नाम से जाना आता है , यहां मां भगवती की आराधना बड़े ही धूम धाम से किया जा रहा है। पिछले 2 वर्षो में कोरोना के प्रकोप के चलते भक्तों को थोड़ा निराश होना पड़ा था ,लेकिन इस वर्ष मातारानी की कृपा से सब कुछ ठीक होने के कारण उत्सव को बहुत धूम धाम से मनाया जा रहा है।

मंदिर प्रांगण में माता के दर्शन हेतु पधारने वाले भक्तों के लिए सभी तरह की सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। इंडस्ट्रियल चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन चल रहा है। सभी पदाधिकारियों को जनता , दानदाताओं और प्रबुद्ध नागरिकों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
मंदिर प्रांगण में स्थित पूजा सामग्री की दुकान जय अम्बें पूजा सामग्री भंडार के मालिक और मंदिर के निरंतर सहयोगी अजय डांगे, नारायण हांडे, विष्णु भाई पटेल ने बताया कि इस वर्ष श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। सभी में काफी उत्साह है।

मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष और वापी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रमुख कमलेश भाई पटेल ने बताया कि इस वर्ष माता के दर्शन हेतु श्रद्धालुओं की संख्या लगभग 1 लाख के पार जायेगी । सभी व्यवस्थाएं सरकारी गाइड लाइंस के तहत ही की जा रही है। सभी के लिए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस प्रशासन का भी अच्छा सहयोग मिल रहा है। ट्रस्ट द्वारा मेले का भी आयोजन भी किया जाता है, जिसमें विशेषकर बच्चे ,नवजवान ,मातृशक्ति , बुजुर्ग सभी मेले का लुफ्त उठा सकें।

विश्व हिंदू परिषद तथा अन्य हिंदी समाजसेवी का प्रतिनिधि मंडल ने कमलेश भाई पटेल से मुलाकात कर कार्यक्रम को सफल बनाने हरसंभव मदद देने का वचन दिया । किसी भी तरह की समस्या में हाथ से हाथ मिलाकर साथ रहने का आश्वासन दिया है। प्रतिंनिधी मंडल में विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष नरेंद्र भाई पायक , संपूर्णानंद तिवारी , जगदिशभाई भानुशाली ,अभिषेक जायसवाल, अतुल तिवारी इत्यादि सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन राम नगर छिरी वापी में बड़ी धूम धाम से मनाया जा रहा है। मां दुर्गा की मनमोहक प्रतिमा भक्तो को अपनी ओर आकर्षित करती है। पंडाल में सादगी , संयमता और शीलता का संदेश देने हेतु विशेष आयोजन हुआ है।
गौरतलब है की इस महोत्सव में प्रतिदिन जिले के सामाजिक , राजनैतिक और प्रतिष्ठित लोग दर्शन लेने पहुंच रहे है। आयोजन में प्रमुख भूमिका निभाने वाले नरेंद्र भाई पायक जिला उपाध्यक्ष ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि नवरात्रि में मां के बृहद स्वरूप की पूजा विधि पूर्वक की जा रही है। विद्वान आचार्यों श्री धर्मेन्द्र महाराज जी की उपस्थिति में देवी महात्म्य का पाठ किया जा रहा है। चौथे दिन की आरती में राजनीति एवम सामाजिक क्षेत्र से सुश्री कश्मीरा बेन शाह- प्रमुख वापी नगर पालिका , अभय भाई नाहर उप प्रमुख वापी नगर पालिका ने विशेष रूप से उपस्थित दर्ज कर मातारानी का आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में नरेंद्र भाई पायक ,आचार्य श्री धर्मेन्द्र महाराज, राजू मिश्र, आकाश गुर्जर, संकेत सिंह, चंद्र प्रकाश सिंह ,अनिल यादव ,पुरषोत्तम शर्मा, रोनी राय ,शिवम भाई टी टी , समेत सभी बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related posts

नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में धूमधाम से मनाई गई छत्रपति शिवाजी जयंती

starmedia news

आल इंडिया कंज्यूमर प्रोटेक्शन में आर्गनाइजेशन में  जिला महासचिव एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए मनोनीत किया गया। 

cradmin

वलसाड जिले में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए सभाओं और जुलूसों पर रोक, जिला कलेक्टर ने लिया कड़ा फैसला 

starmedia news

Leave a Comment