13.2 C
New York
Friday, May 3, 2024
Star Media News
Breaking News
News

सलवाव की श्रीमती भावनाबेन नानूभाई बांभरोलिया स्वामीनारायण फॉर्मेसी कॉलेज में फार्मा उद्यमिता पर विशेषज्ञ वार्ता आयोजित की गई। 

सलवाव की श्रीमती भावनाबेन नानूभाई बांभरोलिया स्वामीनारायण फॉर्मेसी कॉलेज में फार्मा उद्यमिता पर विशेषज्ञ वार्ता आयोजित की गई।
वापी। श्री स्वामीनारायण शिक्षा सेवा केंद्र सलवाव द्वारा संचालित श्रीमती भावनाबेन नानुभाई बांभरोलिया स्वामीनारायण फॉर्मेसी कॉलेज में 29/09/2022 को “Budding Pharmapreuners-An insight to build entrepreuner” विषय पर एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया था। जिसमें यूथ डेवलपमेंट फार्मास्युटिकल एसोसिएशन, अहमदाबाद के एमडी अध्यक्ष नितिन रावल एवं उपाध्यक्ष जितेन्द्र रावल उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम का संचालन संस्थान के अकादमिक निदेशक डॉ. शैलेश वी. लुहार के मार्गदर्शन में साथ ही कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सचिन बी. नारखेड़े और कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. नेहा गौरव देसाई तथा एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. कांतिलाल बी. नारखेड़े के नेतृत्व में किया गया था।
श्री नितिन रावल ने इस विषय के संदर्भ में छात्रों को इनोवेटिव बिजनेस, फार्मा एंटप्रुनरशिप, चुनौतियां, हाउ टू फेस थीम, फार्मा इंडस्ट्रीज में अवसर जैसे विभिन्न विषयों पर गहन और विस्तृत रोचक जानकारी से छात्रों को अवगत कराया गया।  फार्मा उद्योग लगातार विकसित हो रहा है, जिसमें विभिन्न अवसरों को बताकर छात्रों को जानकारी दी। और यूथ डेवलपमेंट फार्मास्युटिकल एसोसिएशन, अहमदाबाद और श्रीमती भावनाबेन नानुभाई बांभरोलिया स्वामीनारायण फॉर्मेसी कॉलेज के बीच एक एमओयू हस्तांतरित किया गया है। जो छात्रों के लिए फायदेमंद और कॉलेज के लिए गर्व की बात है। इस कार्यक्रम के अंत में सहायक प्रोफेसर श्रीमती नेहा एस. वडगामा ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
इस आयोजन के लिए श्री स्वामीनारायण संस्थान के संस्थापक परम पूज्य पुराणी स्वामी केशवचरणदासजी, प्रबंध न्यासी परम पूज्य पुराण स्वामी कपिलजीवनदासजी, पूज्य राम स्वामीजी, संस्था के न्यासी श्री. बाबूभाई सोडवड़िया और अन्य ट्रस्टी, कैंपस अकादमिक निदेशक डॉ. शैलेश वी. लुहार, कैंपस एकेडमिक डायरेक्टर हितेन बी. उपाध्याय, आचार्यश्री डॉ. सचिन बी. नारखेड़े और समस्त स्टाफ ने सभी को बधाई दी।

Related posts

सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में रन फॉर यूनिटी का किया गया आयोजन

starmedia news

छत्रपति शिवाजी जयंती के अवसर पर शिवसेना ने निकाली मोटरसाइकिल रैली

starmedia news

साहित्यिक संस्था कोशिश की काव्य गोष्ठी संपन्न,

starmedia news

Leave a Comment