12 C
New York
Thursday, May 2, 2024
Star Media News
Breaking News
Uncategorized

गुजराती रंगीन चलचित्र “पूर्ण पुरुषोत्तम श्री स्वामीनारायण भगवान” के फिल्म का पोस्टर लांच किया गया। 

गुजराती रंगीन चलचित्र “पूर्ण पुरुषोत्तम श्री स्वामीनारायण भगवान” के फिल्म का पोस्टर लांच किया गया।
वर्तमान समय में जब साउथ की फिल्मों का दर्शकों द्वारा खूब स्वागत किया जा रहा है तो वहीं गुजराती फिल्में भी लंबे समय से युवाओं के बीच लोकप्रियता हासिल कर रही हैं। साथ ही गुजराती दर्शक भी गुजराती सिनेमा की ओर आकर्षित होते हैं। जैसा कि गुजराती फिल्म उद्योग अपने पूर्ण प्रकाश में चल रही है। वहीं मणिनगर श्री स्वामीनारायण गादी संस्थान द्वारा प्रस्तुत व श्री राकेश पुजारा द्वारा निर्मित और निर्देशित फिल्म “पूर्ण पुरुषोत्तम श्री स्वामीनारायण भगवान” नामक एक गुजराती रंगीन फिल्म, श्री स्वामीनारायण भगवान के जीवन पर बनाई गई है। इस फिल्म की कहानी श्री मुक्तजीवन स्वामीबापा (श्री स्वामीनारायण गादी ग्रंथ) पर आधारित है। करीब 20 साल बाद गुजराती फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी पौराणिक फिल्म आ रही है।
इस फिल्म का उद्देश्य यह है कि श्री स्वामीनारायण भगवान द्वारा दिखाए गए धर्म का पूरी तरह से पालन करें और समाज में सर्वधर्म समभाव की भावना प्रकट हो और समाज व्यसन और फैशन से मुक्त हो। सभी के दिल में साहस दिखाई दे और सदाचार का पालन करें।
भारी लागत से बनी इस फिल्म का सेट खेड़ा जिले में बनाया गया था। जिसमें छपैया गांव और अयोध्या गांव के सेट तैयार किए गए थे और फिल्म की शूटिंग आणंद, नडियाद, अहमदाबाद और केदारनाथ में शूटिंग की गई है।
इसके अंतर्गत 13 सितंबर 2022 मंगलवार के दिन गुजराती रंगीन चलचित्र “पूर्ण पुरुषोत्तम श्री स्वामीनारायण भगवान” फिल्म के पोस्टर का लांच मणीनगर स्वामीनारायण मंदिर में परम पूज्य आचार्य श्री जितेंद्रप्रियदासजी स्वामीजी महाराज के कर कमलों द्वारा किया गया ।
इस फिल्म की परिकल्पना प. पू. आचार्य श्री जितेंद्रप्रियदासजी स्वामीजी महाराज की है।
इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक राकेश पुजारा हैं। फिल्म का सुंदर संगीत कीर्ति वरसाणी ने दिया है। इस फिल्म के गीतकार सद्गुरु श्री सर्वेश्वरदासजी स्वामी जी हैं। और फिल्म का संकलन सुनील वाघेला ने किया है। फाइट सीन इलियास शेख द्वारा दिया गया है। इस फिल्म के सिनेमैटोग्राफर सुब्रत के. खटोई है तथा दीपक शाह द्वारा बैकग्राउंड म्यूजिक दिया गया है। फिल्म में डांस डायरेक्शन माधव किशन और राकेश पुजारा द्वारा किया गया है। साथ ही स्पेशल इफेक्ट प्रवीण कदम ने दिया है। इस फिल्म के मुख्य कलाकार देव जोशी, कोमल ठक्कर, सुनील वाघेला, अतुल पटेल, भार्गव जोशी, हितेश रावल, रिशी जानी, प्रतिक पटेल, कार्तिक दवे, जीगर शाह, आर्यसागर, महिम्न पंड्या, कल्प पटेल, जिग्नेश मोदी, प्रियल भट्ट, पर्व भट्ट आदि हैं।

Related posts

Homes With A Hideout Mechanism : Amila Hills

cradmin

Rio Kids Fashion Week Held In Bangalore

cradmin

Eastern Eye ACTA 2019 Award Winners Announced

cradmin

Leave a Comment