15.7 C
New York
Tuesday, Apr 30, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking News

वापी के जीआईडीसी थर्ड फेज में स्थित सुप्रीत केमिकल्स में लगी आग को दमकलकर्मियों ने काबू पाया.

वापी के जीआईडीसी थर्ड फेज में स्थित सुप्रीत केमिकल्स में लगी आग को दमकलकर्मियों ने काबू पाया.
वापी. वलसाड जिला के वापी जीआईडीसी में थर्ड फेज में स्थित सुप्रीत केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी में शुक्रवार सुबह किसी कारणवश भीषण आग लग गई. आग लगने के बाद वहां अफरातफरी मच गई. आग लगने के बाद लगातार दो घंटे तक मशक्कत करने के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया. मिली जानकारी के अनुसार इस आग की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई.
वापी जीआईडीसी के थर्ड फेज में कार्यरत सुप्रीत ग्रुप आफ इंडस्ट्रीज की सुप्रीत केमिकल्स कंपनी में शुक्रवार को सुबह 8 बजे के पहले अचानक आग की लपटें दिखने के बाद कामगारों में अफरा-तफरी मच गई. आग विकराल रूप धारण करे उसके पहले ही दमकल विभाग को सूचित कर दिया गया.
आग की सूचना मिलते ही वापी नोटिफाइड और वापी नगरपालिका की दमकल विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई और पानी का फव्वारा मारकर आग बुझाने की कोशिश में लग गए. लगातार दो घंटे तक मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. इस आग की घटना के बाद पुलिस ने सावधानी के रूप में आसपास के क्षेत्रों में बैरीकेटिंग कर दिया था. परंतु आग में कोई जनहानि की सूचना नहीं मिली.

Related posts

शिक्षा किसी भी समाज या देश के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण उपकरण है:- मंत्री कनुभाई देसाई

starmedia news

गुजरात के बिजली कर्मचारियों के हित में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय राज्य सरकार की अपने कर्मयोगी के प्रति जिम्मेदारी है, कर्ज नहीं:- मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र पटेल

starmedia news

सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे सरसंघचालक मोहन भागवत का हुआ सम्मान,

starmedia news

Leave a Comment