25.7 C
New York
Tuesday, Apr 30, 2024
Star Media News
Breaking News
Uncategorized

भारत सरकार के राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड के सदस्यों ने दमण के मछुआरों की समस्याओं को अवगत कराया. 

भारत सरकार के राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड के सदस्यों ने दमण के मछुआरों की समस्याओं को अवगत कराया.
भारतीय जनता पार्टी दानह और दमण – दिव प्रदेश के दमण शहर के महामंत्री एवं भारत सरकार के राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड के सदस्य मनीष बाबू भाई टंडेल ने दानह एवं दमण-दीव प्रदेश के मत्स्य विभाग के सचिव सौरभ मिश्रा ( IAS) और डेप्युटी सचिव शिवम तेवतिया जी को रूबरू मिलकर दमण के मछुआरों की समस्या और मांगों के बारे में जानकारी दी एवं मछुआरों की विविध समस्याओं से अवगत कराया. समस्या सुनने के तुरंत बाद सचिव श्री ने अपनी टीम को स्थल निरीक्षण करने का आदेश दिया और उनकी टीम ने समुद्र नारायण मंदिर स्थित समुद्र तट पर आकर निरीक्षण किया.  निरीक्षण की टीम में असिस्टेंट इंजीनियर पीडब्ल्यूडी को भी साथ में भेजा गया था . निरीक्षण के पश्चात प्रशासनिक अधिकारीओं ने कहा कि  नानी दमण साईंबाबा मंदिर से लेकर शिक्षा विभाग के पुराने कार्यालय तक प्रशासन द्वारा एक आधुनिक बोट पार्किंग की सुविधा बनायी जानेवाली है! वहां जिस इमारत का निर्माण होने जा रहा है उसमें आइस फैक्ट्री, कोल्ड स्टोरेज, ऑक्शन रूम जैसी सुविधाएं होंगी जिसे उपलब्ध करायी जाएगी. जिसके चलते दमण के माछीमार भाई अपने व्यवसाय को सरलता व कुशलता से कर सकेंगे. स्थल निरीक्षण के पश्चात उपस्थित टीम का और अधिकारीगण का श्री मनीष टंडेल द्वारा आभार व्यक्त किया गया.

Related posts

राज्य के वित्त मंत्री कनुभाई देसाई द्वारा 66 केवी सब स्टेशन का किया गया भूमिपूजन.

cradmin

नवसारी-विजलपोर नगर पालिका द्वारा सेवा सेतु कार्यक्रम व भारत संकल्प यात्रा का आयोजन,

starmedia news

वलसाड जिला निर्वाचन अधिकारी क्षिप्रा आग्रे ने उमरगाम निर्वाचन क्षेत्र के 14 महत्वपूर्ण मतदान केंद्रों का दौरा किया। 

cradmin

Leave a Comment