9.7 C
New York
Saturday, Apr 27, 2024
Star Media News
Breaking News
News

विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा में प्रति दिन लगती है भारी भक्तों की भीड़। 

विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा में प्रति दिन लगती है भारी भक्तों की भीड़।

वापी। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन राम नगर ,छीरी ,वापी में बड़ी धूम धाम से मनाया जा रहा है। मां दुर्गा की मनमोहक प्रतिमा भक्तों को अपनी ओर आकर्षित करती है। पंडाल में त्याग ,बलिदान ,सेवा ,तपस्या ,शौर्य ,सादगी , संयमता ,समर्पण , और शीलता का संदेश देने हेतु माता की उपासना का विशेष आयोजन किया गया है।

गौरतलब है कि इस महोत्सव में प्रतिदिन जिले के सामाजिक , राजनैतिक और प्रतिष्ठित लोग दर्शन और महाआरती में शामिल होने पहुंच रहे हैं।

आयोजन में प्रमुख भूमिका निभाने वाले जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र भाई पायक ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि, नवरात्रि में मां के बृहद स्वरूप की पूजा विधि पूर्वक की जा रही है। विद्वान आचार्य धर्मेन्द्र महाराज को उपस्थिति में देवी महात्म्य का पाठ किया जा रहा है। मां अंबा सभी भक्तों का कल्याण करें इसी जनहित भावना से मां की सेवा अनवरत जारी है।


विश्व हिंदू परिषद एवम बजरंग दल द्वारा आयोजित श्रीदुर्गा पूजा महोत्सव पांचवें दिन के आरती में राजेश भाई राणा (नवसारी विभाग संघ चालक राष्टीय स्वयं सेवक संघ कार्यकारी अध्यक्ष दक्षिण गुजरात), जिनेश भाई नाहर कोषाध्यक्ष दक्षिण गुजरात प्रांत विश्व हिंदू परिषद,
प्रफुल भाई पटेल( नवसारी विभाग संपर्क प्रमुख राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ), पियूष भाई शाह (जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद), अमित भाई पटेल (जिला मंत्री विश्व हिंदू परिषद),

अंकित भाई शाह ( जिला गौ रक्षा प्रमुख), तेज सिंह भदौरिया (जिला सह कार्यवाह), श्याम भाई रावल (जिला सेवा प्रमुख),ध्रुव भाई कलसारिया (नगर संघ चालक राष्टीय स्वयं सेवक संघ), गजेन्द्र भाई पटेल,तेजस भाई जोशी, महाकाल वेलफेयर एसोसिएशन वापी के नितिन मामा ,पुनीत पंचाल, आशीष पंचाल, पुस्पेंद्र राजू मिश्र ,आकाश गुर्जर, चन्द्र प्रकाश सिंह, पुरुषोत्तम शर्मा, अरविंद यादव समेत अन्य सदस्यगण समेत सैकड़ों भक्तजन उपस्थित रहे।

Related posts

समरस फाउंडेशन ने किया सेवानिवृत्त राज्य पुरस्कृत शिक्षक भारत पांडे का सम्मान

starmedia news

यूट्यूब पर धमाल मचाने वाली लोकगीत गायिका संध्या पंडित का सम्मान

starmedia news

आई. सी. डी.एस. कपराडा घटक-2 द्वारा कपराड़ा तालुका में पोषण माह का उत्सव समापन कार्यक्रम का आयोजित किया गया। 

cradmin

Leave a Comment