6.9 C
New York
Thursday, Apr 25, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking News

वलसाड जिला के नानापोंढ़ा में भगत का अपहरण करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

वलसाड। वलसाड जिला के नानापोंढ़ा पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत 20 सिंतबर की सुबह वापी नानापोंढ़ा रोड, काकडकोपर गांव के रहने वाले रितेशभाई उर्फ भगत को बिना नंबर वाली इको कार में आने वाले 5 अनजान व्यक्तियों ने अपहरण कर वापी की तरफ भाग जाने की घटना हुई थी। जबकि देर शाम को अनजान व्यक्तियों ने भिलाड़ के नजदीक सूनसान जगह पर अपरहण हुए व्यक्ति को छोड़ कर भाग गए थे। इस घटना की जानकारी मिलते ही नानापोंढ़ा पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी थी।
वलसाड जिला के कपराड़ा तालुका में नानापोंढ़ा के काकडकोपर गांव में रहने वाले व महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर गुजारा चलाने वाले भगत रितेश बाबुभाई अंधेर का मंगलवार को नानापोंढ़ा- वापी हाइवे से 4 व्यक्ति इको कार में अपहरण करके ले जाने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। पुजारी सुबह घर से चाय पीने के लिए निकले थे, और काकडकोपर गांव में विमल गुटका फैक्ट्री के सामने अपनी खुद की कार नंबर GJ-15-CB-5869 में से उतरे थे, तभी उसी दौरान 4 से 5 अनजान व्यक्तियों ने रितेश बाबुभाई अंधेर को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और उसके बाद उन्हें उठाकर फिल्मी स्टाइल में इको कार में अपहरण कर उमरगांव तालुका के करमबेला गांव में ले गए थे।
जहां पर पुजारी को मुक्का मार-मार कर घायल कर भाग गए। इस घटना को लेकर पुजारी की पत्नी ने नानापोंढ़ा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हरकत में आई और टेक्निकल सर्वेलंस व सूचनाओं की मदद से छानबीन शुरू कर दी। वहीं वलसाड एलसीबी की टीम व एसओजी की टीम ने सूचना के आधार पर प्राइवेट व सरकारी सीसीटीवी फुटेज लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दिया।
इस दौरान मिली सूचना के आधार पर अपहरण के गुनाह में शामिल आरोपी – (1-) मनीष मानु वडवी रहे, सिलवास भरकुंड फणिया दानह, (2-) प्रदीप बाबु गवली रहे, काकडकोपर अंधेर फणिया, तालुका कपराड़ा, (3-) अमीत राजेश वारली रहे, सिलवास बालदेवी नवला फणिया दानह, (4-) जयेश उर्फ अंको शीव भुरकुड रहे, सिलवास भुरकुंड फणिया दानह, (5-) महेश अमरत वारली रहे, सिलवास भुरकुंड फणिया दानह । इन आरोपियों द्वारा मोटापोंढा चार रास्ता में गुनाह में उपयोग किये गये वाहन इको कार नंबर DN-09-K-0132 कीमत 3,00,000 रूपये तथा मोबाइल फोन 3, कीमत 12000 रूपये, कुल मिलाकर 3.12 लाख रूपये का मुद्दामाल के साथ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और आगे की जांच के लिए नानापोंढ़ा पुलिस को सौंप दिया गया है।

Related posts

आंख में लाल मिर्च पाउडर डालकर रास्ते पर गिराया, फिर कर दी जेसीबी संचालक की हत्या 

starmedia news

अस्मिता मिश्रा की आत्महत्या को लेकर सवालिया निशान, घटना के 3 दिन बाद पुलिस ने दर्ज की FIR

starmedia news

वलसाड शहर के खत्रीवाड़ में दुकानों के ताला टूटे, दुकानों में लगभग 40 हजार रुपये की हुई चोरी

starmedia news

Leave a Comment