7.9 C
New York
Saturday, Apr 27, 2024
Star Media News
Breaking News
News

गरबा के दौरान महिलाओं के साथ छेड़खानी करने वाले रोमियों की अब खैर नहीं, गुजरात पुलिस की रहेगी रोमियो पर पैनी नजर।

किसी भी प्रकार के उत्पीड़न के खिलाफ 181 अभय महिला हेल्पलाइन पर कॉल करें।
 नवरात्रि के दौरान छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस एक्शन मोड में।
माताजी की आराधना का पर्व नवरात्रि शुरू हो गया है। कोरोना महामारी के बाद इस साल नवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है, जिसे लेकर गरबा प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। आमतौर पर नवरात्रि के त्योहार के दौरान महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं ज्यादा होती हैं। इस छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने के लिए गुजरात पुलिस हरकत में आई है। गुजरात पुलिस की ओर से एक ट्वीट किया गया है। गुजरात पुलिस ने एक ट्वीट में लिखा है कि, ‘गुजरात पुलिस महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। नवरात्रि पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ के खिलाफ 181 अभय महिला हेल्पलाइन पर कॉल करें और तत्काल सहायता प्राप्त करें। और अपने मोबाइल में 181 मोबाइल एप डाउनलोड करें।
इसके साथ ही गुजरात पुलिस ने एक तस्वीर भी शेयर की है। जिसमें लिखा है कि गुजरात पुलिस हमेशा महिलाओं की सुरक्षा के लिए खड़ा है। नवरात्रि में गरबा जरूर करें, परंतु किसी भी तरह की छेड़खानी की शिकायत 181 अभय महिला हेल्पलाइन पर करें और तुरंत मदद लें। गुजरात पुलिस महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। नवरात्रि पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ के खिलाफ 181 अभय महिला हेल्पलाइन पर कॉल करें और तत्काल सहायता प्राप्त करें।
पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक्शन प्लान तैयार किया है। नवरात्र के नौ दिनों में रोमियो को पकड़ने के लिए पुलिस पारंपरिक पोशाक में नजर रखेगी। जिस स्थान पर गरबा का आयोजन किया जा रहा है, वहां महिलाओं की सुरक्षा के लिए सभी थानों की अलग-अलग ‘शी टीम’ तैनात की जाएगी। महिला पुलिस पार्टी प्लॉट पर पारंपरिक वेशभूषा में लोगों के बीच रहेगी और रोमियोगिरी पर नजर रखेगी। अगर कोई रोमियो नवरात्रि उत्सव के दौरान भीड़ में महिलाओं के साथ छेड़खानी या छेड़छाड़ करता पाया जाता है, तो यह टीम उसे तुरंत गिरफ्तार कर जेल में डाल देगी।

Related posts

समरस ने किया टीवी फिल्म अभिनेता प्रेम कुमार तिवारी का सम्मानSamras honored TV film actor Prem Kumar Tiwari

starmedia news

हिंदीभाषियों की समस्याओं को लेकर चर्चा

starmedia news

भायंदर में उत्तर भारतीयों ने फगुआ गीत और गुलाल के साथ मनाई होली

starmedia news

Leave a Comment