8.3 C
New York
Friday, Apr 26, 2024
Star Media News
Breaking News
News

साढ़े सात किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किए गए आरोपी की जमानत याचिका खारिज।

साढ़े सात किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किए गए आरोपी की जमानत याचिका खारिज।

वलसाड । वलसाड जिला के वापी टाउन पुलिस की टीम ने मिली सूचना के आधार पर भड़कमोरा क्षेत्र में स्थित सुलपर की एक चाली के रूम में रहने वाला व्यक्ति नशायुक्त गांजा बेचने वाले के यहां छापा मारा। जहां पर रूम में रखी एक थैली में 7.556 किलोग्राम गांजा के साथ 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें से आरोपी मनोज ठाकुर जेल में से मुक्त होने के लिए वापी कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी। इस जमीन याचिका पर सुनवाई के दौरान डीजीपी अनिल त्रिपाठी के असरदार दलीलों को सुनने के बाद वापी सेशन कोर्ट के जज के. जे. मोदी ने आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर दिया।
आपको बता दें कि वलसाड जिला की वापी टाउन पुलिस को 11 सिंतबर के दिन पेट्रोलिंग के दौरान एक सूचना मिली कि वापी शहर के भड़कमोरा क्षेत्र में स्थित सुलपड के चाली के एक रूम में मनोज जगदेव सिंह ठाकोर गांजा बेचने का काम करता है। इस सूचना के आधार पर वापी टाउन पुलिस ने हाउस रेड किया था। जहां पर पुलिस टीम को एक रूम में 7.556 किलो गांजा के जत्थे के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

Related posts

दिंडोशी के क्रांति नगर क्षेत्र में दो हजार घरों में ऑनलाइन पंप से जलापूर्ति- शिवसेना के प्रयास से मिली सफलता।

cradmin

स्व. मुलायम सिंह यादव को समरस फाउंडेशन ने दी श्रद्धांजलि।

cradmin

प्रकाश सुर्वे ने सफाई कर्मियों के साथ केक काटकर मनाया मुख्यमंत्री का जन्मदिन,

starmedia news

Leave a Comment