18.7 C
New York
Thursday, Apr 25, 2024
Star Media News
Breaking News
Election News

वलसाड जिला निर्वाचन अधिकारी श्री क्षिप्रा आग्रे ने महत्वपूर्ण मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। 

वलसाड जिला निर्वाचन अधिकारी श्री क्षिप्रा आग्रे ने महत्वपूर्ण मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
वलसाड:- वलसाड जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर क्षिप्रा एस. आग्रे ने आगामी विधानसभा आम चुनाव-2022 के अंतर्गत 19-9-2022 के दिन वलसाड तालुका के महत्वपूर्ण मतदान केंद्रों का दौरा किया था। वलसाड जिला निर्वाचन अधिकारी श्री क्षिप्रा आग्रे के साथ वलसाड जिला पुलिस अधीक्षक डॉ राजदीप सिंह झाला, उप निर्वाचन अधिकारी उमेश शाह व 179-विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी निलेश कुकडीया हिंदी राष्ट्रीय विद्यालय मोगरावाड़ी के दो मतदान केंद्रों – 19-पारडीसांठपोर-7, 181-मोगरावाड़ी-7, डीएमडीजी हाईस्कूल बेचर रोड के चार मतदान केंद्रों 133-वलसाड-15, 134-वलसाड-16, 135-वलसाड-17, 136-वलसाड-18 और प्राथमिक विद्यालय मोगरावाड़ी के दो मतदान केंद्र 175-मोगरावाड़ी-1, 176-मोगरावाड़ी-2 कुल आठ महत्वपूर्ण मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया और आवश्यक सुझाव दिए गए।

Related posts

वलसाड में शिक्षकों द्वारा मतदान जागरूकता के लिए बाइक रैली निकाली गई। 

cradmin

कनुभाई देसाई ने सबसे पहले वलसाड जिले की पारदी विधानसभा सीट से नामांकन पत्र भरा। 

cradmin

प्रयागराज निगम चुनाव में बीजेपी को मिलेगी एकतरफा जीत – अमरजीत मिश्रा

starmedia news

Leave a Comment