8.2 C
New York
Thursday, Mar 28, 2024
Star Media News
Breaking News
National News

नवकुंभ साहित्य सेवा संस्थान ने मनाया हिंदी दिवस। भव्य कवि सम्मेलन का किया गया आयोजन। 

नवकुंभ साहित्य सेवा संस्थान ने मनाया हिंदी दिवस। भव्य कवि सम्मेलन का किया गया आयोजन।

मुंबई। राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था नव कुंभ साहित्य सेवा संस्थान (रजि) के तत्वधान में बुधवार दिनांक 14 सितंबर 2022 हिंदी दिवस के उपलक्ष में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन गूगल मीट के माध्यम से किया। जिसका संयोजन ममता राजपूत हीर ने की तथा मंच संचालन संस्था के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विनय शर्मा दीप ने की। सह-संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार राही के मार्गदर्शन में रखा गया।जिसकी अध्यक्षता देवरिया से वरिष्ठ साहित्यकार राम बहादुर अधीर पिंडवी ने की। हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर साहित्यकारों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।

उपस्थित साहित्यकारों में आनंदी सिंह रावत,पंकज कुमार अमन, धीरज कुमार, श्रीविभा तैलंग,सूर्य प्रकाश त्रिपाठी वागीश,योगमाया शर्मा,मंजू कोसरिया मेघा, नूतन सिंह कनक,ममता सिंह अनिका,सीमा पांडे मिश्रा, शकुंतला ट्रेलर, अनिल कुमार वर्मा मधुर,धीरेंद्र कुमार वर्मा धीर,सुखराम शर्मा सागर,रामजी लाल वर्मा,रमेश चंद्र नंदवंशी,सर्वेश कांत वर्मा,राज बहादुर राना, सावित्री सुमन, इंदु भोला मिश्रा, हिमांशु पाठक प्रहरी,शारदा प्रसाद दुबे शरतचंद्र, सत्यभामा सिंह,हरवेंद्र सरल फर्रुखाबादी, आर के खत्री, माता प्रसाद शर्मा एवं लक्ष्मी नारायण सेन आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। कवि सम्मेलन के अंत में संस्थापक प्रीतम श्रावस्तवी ने उपस्थित सभी साहित्यकारों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।

Related posts

मेरा एक सपना है कि एक दिन हम सभी को मुफ्त स्वास्थ्य सेवा प्रदान करेंगे।” – डॉ. प्रसून मिश्र

cradmin

Sushma Swaraj Took Her Last Breath on Tuesday Night In AIIMS Hospital At Delhi

cradmin

भारत की आजादी के 75वें वर्ष के अवसर पर, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के लिए ‘ड्रग्स मुक्त भारत’ का लक्ष्य निर्धारित किया है–गृहमंत्री अमित शाह

cradmin

Leave a Comment