Star Media News
Breaking News
News

जिले के कॉलेजों में ‘खेल के माध्यम से एकता का जश्न’ विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 

जिले के कॉलेजों में ‘खेल के माध्यम से एकता का जश्न’ विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
36वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत जिले में 12 से 16 सितंबर तक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
जागरूकता कार्यक्रमों की योजना को लेकर कलेक्टर श्री क्षिप्रा आग्रे की अध्यक्षता में बैठक की गई.
वलसाड. गुजरात में 29 सितंबर से 12 अक्टूबर 2022 के दौरान 36वें राष्ट्रीय खेल, 2022 का आयोजन किया जायेगा.  अत: गुजरात के सभी जिलों में राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत गुजरात के सभी स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में राष्ट्रीय खेलों के बारे में गुजरात के युवाओं और छात्रों में जागरूकता पैदा करने के लिए 12 से 16 सितंबर तक ‘खेल के माध्यम से एकता का जश्न’ विषय के तहत जिला, तालुका व स्कूल तथा कॉलेज स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इन जागरूकता कार्यक्रमों के तहत कलेक्टर श्री क्षिप्रा आग्रे की अध्यक्षता में वलसाड जिले में विभिन्न कार्यक्रमों के सुचारू आयोजन के संबंध में कलेक्टर कार्यालय के हॉल में बैठक हुई. इस बैठक में कलेक्टर ने जिला खेल अधिकारी अनिल राठौर को कार्यक्रमों की योजना के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए और सभी प्रांतीय अधिकारियों और तालुका विकास अधिकारियों को भी कार्यक्रमों में भाग लेने के निर्देश दिए.
जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम वलसाड, पारडी, उमरगाम, कापी व धरमपुर तालुका के विभिन्न कॉलेजों में आयोजित किए जाएंगे. जिला स्तरीय कार्यक्रम 12 सितंबर को वलसाड तालुक के शाह एन. एच. कामर्स कॉलेज के संस्कार केन्द्र में वित्त, ऊर्जा एवं पेट्रोरसायन मंत्री श्री कनुभाई देसाई की अध्यक्षता में कार्यक्रम होगा. तालुका स्तर के कार्यक्रम दिनांक 13 सितंबर को पारडी तालुका के जे.पी. पारडीवाला आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज, किला पारडी और उमरगांव तालुका में सुरेश मेहता कॉलेज ऑफ साइंस एंड कॉमर्स में. और वहीं 14 सितंबर को धरमपुर तालुका के श्रीमद राजचंद्र विद्यापीठ और वापी तालुका के रोफेल आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज में आयोजित किया जाएगा. जबकि 15 व 16 सितंबर को जिले के बचे हुए स्कूल/कॉलेजों में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इन कार्यक्रमों में योग के साथ शतरंज, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, रस्साकशी, बैडमिंटन, कैरम, म्यूजिकल चेयर जैसे खेलों का आयोजन किया जाएगा.

Related posts

राहुल एजुकेशन को टाइम्स एजुकेशन आईकॉन अवॉर्ड मिलना गौरवपूर्ण – कृपाशंकर सिंह

cradmin

Spotted Mrs. World 2018 Alice Lee Giannetta With Mohini Sharma

cradmin

वलसाड जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए धरना-प्रदर्शन व उपवास कार्यक्रम पर प्रतिबंध। 

cradmin

Leave a Comment