13.4 C
New York
Friday, Apr 26, 2024
Star Media News
Breaking News
Uncategorized

वापी में नागरिकों व कैबिनेट मंत्री कनुभाई देसाई के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया.

वापी में नागरिकों व कैबिनेट मंत्री कनुभाई देसाई के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया.

प्रजालक्षी कार्यों को प्रजा के सहयोग व साथ के वगैर नहीं किया जा सकता – वित्त मंत्री कनुभाई देसाई

वापी टाउन व वापी नोटिफाइड क्षेत्र के 50 से 60 सोसायटियों तथा रेसीडेंसियल एरिया के अग्रणियों ने अपना अनुभव व्यक्त किया.
वापी. वापी के जीआईडीसी में स्थित पटेल समाज की वाड़ी में गुजरात सरकार के वित्त, ऊर्जा व पेट्रोकेमिकल मंत्री व पारडी के विधायक कनुभाई देसाई का नागरिकों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. वापी टाउन व वापी नोटिफाइड क्षेत्र में पिछले वर्ष हुए विकास कार्यों व वर्तमान में किए जा रहे विकास कार्यों तथा जरूरी कार्यों के लिए आयोजित इस संवाद कार्यक्रम में वापी टाउन व नोटिफाइड क्षेत्र में से लगभग 60 सोसायटियों व टाउनशिप के प्रतिनिधियों सहित अनेक शुभेच्छकों तथा नागरिक उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए वापी नोटिफाइड के भाजपा प्रमुख हेमंतभाई पटेल ने आयोजन की रूपरेखा की जानकारी दी. वहीं वापी टाउन के भाजपा प्रमुख सतीशभाई पटेल ने सभी को सम्मान देते हुए वित्त मंत्री कनुभाई देसाई का स्वागत किया. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सोसाइटी के प्रतिनिधियों ने खासकर पिछले वर्ष में मानसून के दौरान पानी भरने की समस्याओं से परेशान होना पड़ता था और पीने के पानी की किल्लत होती थी, परंतु इन सभी समस्याओं का निराकरण कैबिनेट मंत्री व विधायक कनुभाई देसाई के प्रयासों से किए जाने पर प्रतिनिधियों ने संतोष व्यक्त किया. खासकर हिंमतसिंहजी पार्क, जूना व नवा बी तथा सी-टाइप, एवेन्यू पार्क, डॉक्टर सोसायटी, सुशांति, एवरेस्ट, सूर्य सोसायटी एवं अन्य क्षेत्रों का उल्लेख किया गया. कैबिनेट मंत्री व विधायक कनुभाई देसाई ने संवाद कार्यक्रम में अपने सम्मान व शुभकामनाओं का प्रतिभाव देते हुए कहा कि प्रजालक्षी कार्यों को प्रजा के सहयोग व साथ के वगैर नहीं किया जा सकता है. इन विकास कार्यों को करते समय कहीं टकराव की स्थिति पैदा नहीं हुई. जहां जरूरत पड़ी वहां डिमोलिशन व अवैधनिर्माणों को हटाने में भी सभी का सहयोग मिला, जिसके लिए सभी का आभार मंत्री जी ने व्यक्त किया. इस कार्यक्रम में पारडी विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी हेमंतभाई टेलर, वीआईए प्रमुख कमलेशभाई पटेल, जाने-माने उद्योगपति ए. के. शाह, मिलनभाई देसाई, एल. एन. गर्ग, रोहितभाई सोनपुरा, केतनभाई जोशी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

Related posts

Marathi Movie Fakt 12 Tass Music Launch

cradmin

मीरा-भायंदर को फेरीवाला मुक्त शहर बनाएंगे – मुजफ्फर हुसैन

cradmin

Punjab Da Sher Parmesh Varma Visits Miraj Maximum in Gurugram

cradmin

Leave a Comment