5.7 C
New York
Friday, Apr 26, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsमध्य प्रदेश

माननीयों को मुजरा

मध्य प्रदेश। किसी के सम्मान में खड़े होकर झुकते हुए सलामी देने को मुजरा कहते हैं। मध्य प्रदेश में अब विधायकों और सांसदों के स्वागत में अफसरों को खड़े होने का फरमान जारी हो गया है। सिर्फ खड़ा ही नहीं होना होगा बल्कि हाथ भी जोड़ने होंगे। प्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश दे भी जारी कर दिए हैं। राज्य में अफसरशाही के रवैए से कमलनाथ सरकार के मंत्री और नेता खासे नाराज हैं। वे अधिकारियों की मनमर्ज़ी और रवैए पर नाराज़गी जाहिर कर चुके हैं। इन माननीयों की नाराज़गी पर सरकार ने गौर किया तो मंत्रालय हरक़त में आ गया। सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों के प्रमुखों को आदेश जारी कर दिया है। इसमें साफ-साफ कहा गया है कि जब भी कोई सांसद या विधायक अधिकारियों से मिलने आएं तो अफसर उनके सम्मान में खड़े होकर उनका स्वागत करें। वे अपनी सीट से उठें और हाथ जोड़कर उनका अभिवादन करें।
पत्र में कहा गया है कि अफसरों को माननीयों के साथ अपने व्यवहार में शिष्टाचार बरतना चाहिए। सभी विभागों के प्रमुखों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने अधीनस्थ अधिकारियों औऱ कर्मचारियों को भी ये आदेश बता दें और सख्ती से इसका पालन कराएं।

Related posts

धरमपुर में विश्वास से विकास यात्रा कार्यक्रम में 2.07 करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण और 12.51 करोड़ रुपये के कार्यों का शुभारंभ किया गया. 

cradmin

जनभाषा के अध्यक्ष रामप्यारे रघुवंशी साहित्य रत्नाकर सम्मान से सम्मानित

starmedia news

काव्यसृजन द्वारा हुआ होली मिलन सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन

starmedia news

Leave a Comment