9.2 C
New York
Saturday, Apr 20, 2024
Star Media News
Breaking News
Uncategorized

देश-दुनिया में बज रहा मोदी का डंका, केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने नरेंद्र मेहता के लिए मांगे वोट

कुमार राजेश
—————
मीरा-भायंदर. महज देश ही नहीं विश्व स्तर पर हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व तथा भारत के चहुंमुखी विकास की सराहना हो रही है, लेकिन कांग्रेस-राकांपा ऐसे दल हैं, जिन्हें घी हजम नहीं होता. शासक वह होता है, जिसके चेहरे पर सौम्यता, व्यवहार में संवेदनशीलता तथा जनकल्याणकारी कार्यों को अंजाम देने का जुनून हो, यह हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, महाराष्ट्र के यशस्वी मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस में तो है ही, लेकिन मैं पूरे गर्व के साथ आपके सामने कहने का साहस करता हूं कि यही क्षमता आपके और हमारी पार्टी के मीरा-भायंदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और दोबारा आपके बीच पिछले पांच वर्षों के दौरान शहर के विकास के लिए बहाई गई गंगा के विश्वास पर मुहर लगवाने के सिए महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में इस सीट से दोबारा चुनाव मैदान में उतरे महज भाजपा ही नहीं, अपितु इस बार महायुति के उम्मीदवार नरेंद्र मेहता में भी है. यह बातें केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मीरारोड पूर्व में भाजपा महायुति के उम्मीदवार नरेंद्र मेहता के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र से नरेंद्र मेहता भारी मतों से जीतेंगे, महायुति दो तिहाई बहुमत से अधिक सीटें हासिल करेगी, और देवेंद्र फणनवीस एक बार फिर से राज्य की सत्ता की कमान संभालेंगे, महाराष्ट्र के चतुर्दिक विकास का कारवां मोदीजी के मार्गदर्शन तथा देवेंद्र के नेतृत्व में तथा मीरा-भायंदर का विकास यहां के नरेंद्र की अगुआई में यूं ही अबाध गति से चलता रहेगा, इसका मुझे पक्का विश्वास है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें मैं तब से जानता हूं जब वे नागपुर के महापौर थे. उनकी सौम्यता तथा जनता के प्रति संवेदनशीलता को देखते हुए मैने उसी दौरान संभावना जताई थी, कि यह युवा एक दिन महाराष्ट्र का भविष्य बनेगा, और यह सच साबित हुआ, बस इतना ही नहीं महाराष्ट्र का यह पहला ऐसा मुख्यमंत्री बना, जो अपने पांच वर्षों के कार्यकाल को न सिर्फ तमाम बाधाओं को पार करते हुए पूरी सौम्यता से अंजाम तक पहुंचाया, बल्कि महाराष्ट्र के विकास को नई दिशा दी, और समूचा विपक्ष भ्रष्टाचार के एक भी आरोप लगाने का दुस्साहस नहीं कर सका. आजादी के बाद देश हो या प्रदेश, हमेशा नेतृत्व तथा सहयोगियों के दामन पर भ्रष्टाचार के दाग लगे, कितनों को जेल हुई, तो कितनों को अपने पद से इस्तीफा देने को विवश होना पड़ा, लेकिन मुझे फक्र है मोदीजी तथा देवेंद्र फणनवीस और उनके सहयोगियों पर, जो इस पाप के दलदल से कोसों दूर हैं, इसके बावजूद जिसने यह जुर्रत की, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उसे उसकी जगह दिखा दी. केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने देश की सुरक्षा के लिए राफेल विमान, लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुले में शौच मुक्त घर-घर शौचालय, गरीबों को पक्के घर देने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना, गरीबों को बैंक में खाता खुलवाने के लिए जनधन योजना, गरीबों के पांच लाख तक के इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इसका सफलतम क्रियान्वयन करते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस के नेतृत्व में महायुति सरकार ने इतिहास रचा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा ही नहीं, जो हताशा में देश के नरेंद्र, महाराष्ट्र के देवेंद्र और आपके नरेंद्र पर बेबुनियाद आरोप लगाए जा रही है, लेकिन आप किसी के बहकावे में न आते हुए जैसे मेरे मीरा-भायंदर आगमन का सम्मान करते हुए शिवसेना महायुति के उम्मीदवार राजन विचारे को भारी बहुमत से लोकसभा में भेजा उसका आभार व्यक्त करते हुए आप अपने – हमारे नरेंद्र को प्रचंड मतों से विजयी बनाकर एक बार फिर सदन में भेजें, धन्यवाद देने पूरी फुर्सत में आपके बीच आऊंगा. भाजपा महायुति के उम्मीदवार तथा वर्तमान विधायक नरेंद्र मेहता ने अपने संबोधन में विरोधियों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद अधिकांश तौर पर केंद्र, महाराष्ट्र और मीरा-भायंदर में सत्ता सुख भोगा, जिनके अथक प्रयासों से 700 करोड़ की निधि की मंजूरी केंद्र तथा राज्य सरकारों से मिली, उसमें भी भ्रष्टाचार तथा घपले के अनेक आरोप लगे, मैने महज पांच साल के अपने कार्यकाल में 13,000 करोड़ की निधि केंद्र की मोदीजी और महाराष्ट्र की देवेंद्र फणनवीस की सरकार से मंजूर करा कर लाई. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की जल परिवहन सेवा की शुरुआत मीरा-भायंदर में मैने कराई. पुलिस आयुक्तालय, स्वतंत्र यातायात विभाग, 24 घंटे पानी के लिए सूर्या प्रकल्प की प्रगति, निधि की मंजूरी, सीमेंटयुक्त सड़कें, उपनिबंधक कार्यालय समेत तमाम विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए प्रलंबित कार्यों को पूरा करने के लिए व्यापक जनसमर्थन की अपील नरेंद्र मेहता ने हजारों की तादाद में उपस्थित जनसमुदाय से की. केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का सत्कार मीरा-भायंदर की महापौर तथा प्रथम नागरिक महापौर डिंपल मेहता एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हेमंत म्हात्रे ने परंपरागत रूप से किया. आरपीआई के जिलाध्यक्ष देवेंद्र शेलेकर ने भी केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह का सत्कार किया. कार्यक्रम को शिवसेना के ठाणे उपजिलाप्रमुख विक्रम प्रताप सिंह ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर उपमहापौर चंद्रकांत वैती, भाजपा जिलाध्यक्ष हेमंत म्हात्रे, मनपा के सभागृह नेता रोहिदास पाटिल, स्थायी समिति
एड रवि व्यास, मनपा के भाजपा गुटनेता हसमुख गहलोत, विधि एवं नियोजन समिति के सभापति सुरेश खंडेलवाल समेत वरिष्ठ नगरसेवक मदन सिंह, मुन्ना सिंह, अशोक तिवारी, दीपाली मोकाशी, दरोगा पांडे, हेतल परमार, मनोज दुबे, अशिव कासोदरिया, हेमा राजेश बेलानी, वंदना भावसार समेत तमाम गणमान्य मौजूद थे.

Related posts

Is There a Website That Will Write My Essay For Me?

cradmin

Shaheed Chandrashekhar Azaad Mp3 Free Download Songs Available on All Major Music Sites

cradmin

Addy Nagar Savan Crossing 6 Million Views On YouTube Featuring Kangna Sharma

cradmin

Leave a Comment