6.6 C
New York
Friday, Mar 29, 2024
Star Media News
Breaking News
Uncategorized

Hindi Movie Belagaam Releasing On 21 June All India

Producer director DP Singh (Dev) in a grand event. The Co Producer of this film is RK Tandon, writer is Ajay Chhabria which under the banner of Dev Film Production. Music launch by zee music co.The music director of the film is Jitendra Vishwakarma, Creative Director RN Bajpai. Associate director  Vivek Chauhan Artists of the film include Dev Yadav, Manoj Bakshi, Payal Kuvar, Pramod Mautho, Abbas Ali, Wajid Ali, Balloo Tyagi, RN Bajpai, RK Tandon, Sneh Singh, Irshad Saifi, Munish Sisodiya, Shiv Kumar, Gangaram Saini, Shiv Nigalani, Sanjay Maurya , Manoj Shamsoi, Luv Lohiwal, Lavi Advwal, Raj Malhotra, Sanchi Rai, Om Prakash Om, Navin Udit Bhardwaj, Bablu Rahi, Vishal, Sameer, Sanjeev Nandan, Shashank Bajpai, Supriya, Kanishka Deswal, Sobhit Bhardwaj And Komal Sidhu.Artist  Imran ashrafi Abdul Kareem.

This bollywood movie Belagaam has been shot in Uttar Pradesh.

  

Director DP Singh (Dev) said that this is a socially-related film in which story of the police failure and family background has been narratad. The purpose of which is to bring out the chaos spread in the society. This film reflects the rule of Bahubali present in Uttar Pradesh. Talking to the media, DP Singh (Dev Yadav) said that he has been from the field of engineering but he is deeply interested in film making. The result of this passion is the film Belagaam. Editor Amit Rajput, Mixing Parvej alam This movie reflects how Bahubali is unbroken. He thanked his team whose hard work made this movie possible. He mentioned the film’s co producer RK Tandon’s contribution without which it was not possible.

There is some place where there is work at the behest of Bahubali. This movie points towards this because of how our system fails because of Bahubali. How these Bahubalis can be faced, it has been indicated in this. This Movie Release On 21 June All India.

निर्माता निर्देशक डी पी सिंह (देव) की हिंदी फिल्म बेलगाम 21 जून को समस्त भारत में रिलीज होगी

यूपी में बाहुबलियों की दादागिरी के इर्दगिर्द घूमती है कहानी हिंदी फिल्म बेलगाम 21 जून को समस्त भारत में रिलीज होगी

देव फिल्म प्रोडकशन के बैनर तले बनी फिल्म के लेखक अजय छाबड़िया और को प्रोड्यूसर आर के टंडन है। फिल्म के संगीतकार जितेंद्र विश्वकर्मा, क्रिएटिव डायरेक्टर आर एन बाजपाई हैं। जिस फिल्म के एडिटर अमित सिंह राजपूत हैं फिल्म के कलाकारों में देव यादव, पायल कुवर,मनोज बक्शी, प्रमोद माउथो, अब्बास अली, वाजिद अली, बल्लू त्यागी, आर एन बाजपाई, आरके टंडन, स्नेह सिंह, इरशाद सैफी, मुनेश शिशौदिया, शिव कुमार, गंगाराम सैनी, शिव मिगलानी, संजय मौर्या, मनोज शमसोई, लव लोहिवाल, लवी एडवाल, राज मल्होत्रा, सांची राय, ओम प्रकाश ओम, नवीन उदित भारद्वाज, बबलू राही, विशाल, समीर, संजीव नंदन, शशांक बाजपाई, सुप्रिया, कनिष्क देशवाल, सोभित भारद्वाज और कोमल सिद्धू ,काशिश, आनंद पाठक, शिवम यादव, भावना, नेहा गौरी, अर्जून गंगा, सांजू गौतम, प्रिंस नितिन, अरुण यादव, ज्योति, अंजुम, गुनगुन, सुनील कुमार, वीरेंद्र राहुल, नितिन  करिश्मा, श्रेया, सोम्या, शिविका अलीखान, परवेज, चन्द्र भूषन, शामिल हैं।  उत्तर प्रदेश में देव फिल्म प्रोडक्शन के द्वारा बनाई गई बालिवुड फिल्म बेलगाम की शुटिन्ग हुई है ।

डायरेक्टर डी पी सिंह (देव) ने बताया कि यह एक सामाजिक सरोकार वाली फिल्म है जिसमें पुलिस की नाकामी और पारिवारिक पृष्ठभूमि से जुड़ी कहानी  बयान की गई है जिसका मूल्य उद्देश्य समाज मे फैले अराजकता को सामने लाना है। यह फिल्म उत्तर प्रदेश में मौजूद बाहुबली के राज को दर्शाती है। डी पी सिंह (देव यादव) ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वैसे तो वह इंजीनियरिंग की फील्ड से रहे हैं मगर फिल्म मेकिंग में उन्हें गहरी दिलचस्पी रही है। इसी जोश और जुनून का नतीजा है फिल्म बेलगाम। बाहुबली किस तरह बेलगाम होते हैं यह फिल्म यही दर्शाती है। उन्होंने अपनी टीम का शुक्रिया अदा किया जिनके हार्ड वर्क की वजह से यह फिल्म बन पाई। उन्होंने फिल्म के को प्रोड्यूसर आर के टंडन के सहयोग का विशेष ज़िक्र किया जिनके सहयोग के बिना यह सम्भव नहीं था।

कुछ जगह ऐसी है जहां बाहुबली के इशारे पर काम होता है। बाहुबलियों की वजह से कैसे हमारा सिस्टम चरमरा जाता है यह मूवी इसी तरफ इशारा करती है। कैसे इन बाहुबलियों का सामना किया जा सकता है इसमें इसका संकेत दिया गया है। 21 जून को समस्त भारत में रिलीज होगी ।

Related posts

धरमपुर में आयोजित महिला कल्याण दिवस समारोह में 16 छात्राओं को किया गया सम्मानित. 

cradmin

वलसाड जिला निर्वाचन अधिकारी क्षिप्रा आग्रे ने उमरगाम निर्वाचन क्षेत्र के 14 महत्वपूर्ण मतदान केंद्रों का दौरा किया। 

cradmin

धरमपुर के जिला विज्ञान केंद्र में एनपीसीआईएल डीएई प्रतिष्ठित सप्ताह समारोह का शुभारंभ किया गया. 

cradmin

Leave a Comment